दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग झपटमार को दबोचा, दो रिसीवर भी गिरफ्तार - delhi crime news

दिल्ली में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक नाबालिग को धर दबोचा. नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर टीम ने दो रिसीवर को भी गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

Police caught minor snatcher
Police caught minor snatcher

By

Published : Jan 15, 2023, 9:19 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी मेंरोहिणी जिला पुलिस की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) की टीम ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक नाबालिग झपटमार के साथ दो रिसीवर (चोरी का सामान खरीदने वाले) को धर दबोचा है. इसके बाद पुलिस ने झपटमारी के एक मामले को भी सुलझाया है. दोनों रिसीवर की पहचान प्रवेश और नितेश नेगी के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरुइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में स्ट्रीट क्राइम और जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से एएटीएस की टीम को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस दौरान टीम को अमन विहार थाना क्षेत्र में शातिर झपटमारों की मूवमेंट को लेकर एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर हेड कॉन्स्टेबल हवा सिंह, योगेंद्र और सोनू की एक विशेष टीम बनाई गई.

यह भी पढ़ें-स्पेशल स्टाफ की टीम ने ठक-ठक गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, सुलझाए चार मामले

इसके बाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में जाल बिछाया और संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए एक नाबालिग को धर दबोचा. सख्ती से पूछताछ के दौरान नाबालिग ने दो रिसीवर का खुलासा किया. इसपर पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर दोनों रिसीवर को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. जिले के डीसीपी के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने झपटमारी के एक मामले को भी सुलझाया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, और इनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस टीम को आगे भी क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने एनसीआर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details