नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने पांच ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो नकली बीएसईएस कर्मचारी बनकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी लोगों के घर जाकर उनके मीटर की रीडिंग चेक करते थे और कहते थे कि आपके मीटर में गड़बड़ है, जिसे ठीक करने के एवज में पैसे मांगते थे. सीआर पार्क पुलिस ने इस मामले में पांच फर्जी ठगों को गिरफ्तार किया है.
साथ ही उनके कब्जे से 32,000 की नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदर नगर निवासी साहिल गोयल, शाहदरा निवासी अजय कुमार, उत्तर प्रदेश (बागपत) निवासी अमरदीप शर्मा, उत्तर प्रदेश (बागपत) निवासी नरेश अंतिल, और रोहताश नगर, शाहदरा निवासी अमित कुमार तोमर के रूप में की है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 18 जनवरी को एक व्यक्ति ने थाना सीआर पार्क में सूचना दी कि बीएसईएस विभाग के चार पांच व्यक्ति उसके घर आए और कहा कि उसके बिजली के मीटर में टेंपरिंग है और उसे जुर्माना देगा होगा. साथ ही यह भी कहा कि उन्हें बीएसईएस को 5 लाख रुपए देने होंगे और अगर वह चाहें तो उन्हें 50 हजार रुपये देकर मामला रफा-दफा कर सकते हैं. बातचीत के बाद वह रुपए देने के बदले सबूत मिटाने को तैयार हो गए और 32,000 देने का सौदा भी हो गया.
व्यक्ति की शिकायत पर सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई और अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई अमित कुमार, एसआई विशाल तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल हिमांशु, जयवीर, अक्षय, कॉन्स्टेबल गौरव, हनी और राकेश को शामिल किया गया. इसके बाद टीम ने जांच करते हुए मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.