नई दिल्ली:राजधानी में गिरफ्तारी से बचने वाले अपराधियों के खिलाफ रोहिणी जिले में ऑपरेशन उद्घोष (Operation Udghosh in Delhi) चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत नॉर्थ रोहिणी और केएन काटजू थाना पुलिस की टीम ने फरार चल रही एक महिला और दो बदमाशों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी लंबे समय से थे फरार जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के सराय रोहिल्ला निवासी अमृत अग्रवाल, राजेश पश्चिम विहार और ममता उर्फ हीना के रूप में हुई है. दरअसल घोषित अपराधियों व पैरोल जंपर्स को पकड़ने और अनुपस्थित बैड कैरेक्टर्स को ट्रैक करने के लिए रोहिणी जिले में ऑपरेशन उद्घोष शुरू किया गया था. इसका मकसद फरार चल रहे बदमाशों को उनकी असली जगह पहुंचाना था.