नई दिल्ली:राजधानी में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार पेट्रोलिंग को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक झपटमार को वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस ने मौके से धर दबोचा (Police arrested three accused in different cases).
जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम के मद्देनजर विजय विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल धरमवीर, साथी स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान जब टीम बुध विहार फेज 1 पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक बदमाश एक महिला राहगीर का मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. इसपर उन्होंने बदमाश को मौके से ही धर दबोचा. आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी आशु उर्फ निखिल के रूप में हुई है. उसकी तलाशी लेने पर चोरी का मोबाइल सहित एक स्कूटी बरामद की गई, जो ख्याला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. जांच में सामने आया है कि आरोपी 13 अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
शातिर चोर को गिरफ्तार किया
वहीं रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर दो चोरी के मोबाइल और एक चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की गई. डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान दिल्ली के प्रेम नगर निवासी सुमित उर्फ टिटू के रूप में हुई है जो कि पहले भी 3 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
दरअसल रोहिणी जिले की प्रेम नगर थाने में तैनात एएसआई रमेश और कॉन्स्टेबल जोगेंद्र, किराड़ी इंदर इंक्लेव के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर आते हुए देखा. पुलिस को देखते ही संदिग्ध बचने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं जांच में उसकी मोटरसाइकिल भी चोरी की पाई गई, जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने हाल में ही हुए तीन चोरी के मामलों को सुलझा लिया. फिलहाल प्रेम नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.