दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: मोबाइल छीन कर भाग रहे झपटमार को पुलिस ने दबोचा - शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. वह मोबाइल स्नैचिंग कर भाग रहा था. आरोपी पर पहले से दो अपराधिक मामले दर्ज है.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Jun 27, 2023, 7:25 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को उस समय दबोच लिया जब वह मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त एक स्कूटी भी जब्त की है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए रोहिणी जिले में विशेष रूप से ऑपरेशन 'पराक्रम' की शुरुआत की गई है. इसी फेहरिस्त में बीते 25 जून को हेड कांस्टेबल रमेश अपने अन्य साथियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान जब वे रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो उन्होंने एक शख्स की मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनी, जिसने मौके से भाग रहे एक स्कूटी सवार की तरफ इशारा किया.पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत आरोपी को काबू कर लिया.

जिले के डीसीपी के मुताबिक पीड़ित शख्स ने बताया कि वह रिक्शा से मेट्रो स्टेशन से जा रहा था, इसी दौरान स्कूटी पर दो व्यक्ति उसके पीछे से आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने आगे जांच की तो अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कूटी रूप नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई पाई गई. फिल्हाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी इससे पहले भी दो अपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है.

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: बदमाशों की दरियादिली, दंपती के पास से मिले 20 रुपए तो 100 रुपए देकर छोड़ा, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details