नई दिल्ली: दिल्ली की नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को उस समय दबोच लिया जब वह मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त एक स्कूटी भी जब्त की है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए रोहिणी जिले में विशेष रूप से ऑपरेशन 'पराक्रम' की शुरुआत की गई है. इसी फेहरिस्त में बीते 25 जून को हेड कांस्टेबल रमेश अपने अन्य साथियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान जब वे रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो उन्होंने एक शख्स की मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनी, जिसने मौके से भाग रहे एक स्कूटी सवार की तरफ इशारा किया.पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत आरोपी को काबू कर लिया.