नई दिल्ली:पति पत्नी के बीच का रिश्ता विश्वास और जज्बात पर टिका होता है. लेकिन अगर विश्वास के बदले चरित्र पर ही शक होने लगे तो अच्छा भला घर भी तबाह हो जाता है. दिल्ली पुलिस की विजय विहार थाना की टीम ने एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने पत्नी के चरित्र पर शक होने पर उसकी बवाना स्थित जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने विजय विहार थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी. आरोपी की पहचान बुध विहार निवासी सत्यपाल के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को आरोपी सत्यपाल ने अपनी पत्नी रजनी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. एसएचओ अनुज अग्रवाल की देखरेख में पुलिस टीम, रजनी को तलाशने के लिए उसके घर और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर उसकी तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस टीम ने सत्यपाल के परिजनों व पड़ोसियों से दोनों के पारिवारिक व्यवहार के बारे में जानकारी लेने जुटाई. जांच के दौरान पुलिस को सत्यपाल पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सत्यपाल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली.