दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लव ट्राएंगल में हत्या को दिया था अंजाम, 9 साल फरार रहने के बाद हुआ गिरफ्तार - Love triangle

डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में वांछित दीपू नामक घोषित बदमाश बुध विहार इलाके में आएगा. उसके खिलाफ वर्ष 2010 में हत्या का एक मामला विजय विहार थाने में दर्ज है, जिसमें 9 साल से वह फरार चल रहा है.

लव ट्रायंगल में हत्या को दिया था अंजाम, 9 साल फरार रहने के बाद हुआ गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2019, 5:46 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 1:20 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में लव ट्रायंगल के चलते विजय विहार इलाके में हत्या कर फरार हुए आरोपी को 9 साल बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. वह सुल्तानपुरी थाने का घोषित बदमाश है और 25 से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.

लव ट्रायंगल में दिया था हत्या को अंजाम
डीसीपी जॉय टिर्की के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में वांछित दीपू नामक घोषित बदमाश बुध विहार इलाके में आएगा. उसके खिलाफ वर्ष 2010 में हत्या का एक मामला विजय विहार थाने में दर्ज है, जिसमें 9 साल से वह फरार चल रहा है.


इस जानकारी पर इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल की देखरेख में एएसआई सुरेंद्र और प्रवीण की टीम ने छापा मारकर दीपू और सुमित जांगड़ा को बुध विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है.

पूछताछ में पता चला कि वर्ष 2010 में विजय विहार इलाके में एक हत्या हुई थी. यह हत्या प्रेम त्रिकोण के चलते अंजाम दी गई थी. दीपू का दोस्त एक लड़की से प्यार करता था. यह युवती उससे दूरी बनाकर दिलीप नामक युवक से नजदीकियां बढ़ा रही थी. इसका बदला लेने के लिए उन्होंने दिलीप को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी. उसके शव को आरोपियों ने गाजियाबाद में फेंक दिया था. वारदात के बाद से लगातार दीपू फरार चल रहा था.

2008 से कर रहा आपराधिक वारदात
दीपू ने वर्ष 2008 में मोनू के साथ मिलकर वाहन चोरी शुरू की थी. वाहन चोरी के अलावा लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या के मामले में भी वह शामिल रहा है. दीपू सुल्तानपुरी थाने का घोषित बदमाश है. उसके खिलाफ हत्या 25 से ज्यादा मामले बाहरी एवं पश्चिमी जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.


सुमित के खिलाफ भी 10 आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं. इनमें लूट और चोरी की वारदातें शामिल हैं. बीते 6 अप्रैल को सुमित और दीपू ने अपने साथी मोनू के साथ मिलकर निहाल विहार के गोदाम में सेंधमारी की थी. फरार होते समय लोगों ने मोनू को मौके पर पकड़ लिया था जबकि दीपू और सुमित फरार होने में कामयाब रहे थे.

Last Updated : Apr 12, 2019, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details