नई दिल्ली:प्रेम नगर ब्रिज विहार इलाके के खाली प्लाट में पुलिस कोमंगलवार सुबह एक बोरे में युवक का शव बरामद हुआ था. पूछताछ में पता चला कि शव प्रेम नगर खड़ंजा वाले रोड पर रहने वाले रवि का है. पुलिस ने 3 घंटे में ही मुजरिम को हिरासत में ले लिया. मृतक के परिवार के लोगों ने पुलिस की सराहना की और कहा कानून पर भरोसा है. इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा था.
पुलिस की पकड़ में हत्यारोपी पिता बोले- बेटे ने कोई भी उधार पैसा नहीं दिया था
किराड़ी के प्रेम नगर में रहने वाले मृतक रवि के पिता बिजेंद्र सिंह ने कहा मेरे तीन बेटे हैं. रवि घर में परिवार की सेवा करता था, उसका कोई दोस्त भी नहीं था, ना वो कोई नशा करता था. अंकित से कैसे दोस्ती हुई नहीं पता. एक बार अंकित घर पर भी आया था. अंकित झूठ बोल रहा है. मेरे बेटे ने कोई भी उधार पैसा नहीं दिया था 77 हजार रुपये की बात झूठी है.अपने बचाव के लिए झूठ बोल रहा है. मैं पुलिस का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने 3 घंटे में ही आरोपी को पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया.
रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी
आरोपी अंकित उर्फ बिट्टू पेशे से सिलाई का मास्टर है. पुलिस के अनुसार अंकित के साथ काम करने वाले रवि की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी. इसके बाद शव को प्लास्टिक बोले में पैक कर स्कूटी से ब्रिज विहार के खाली प्लाट में डंप कर दिया था. रवि के शव को अंकित ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था, उस दौरान उसकी तस्वीर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. यह पुलिस के लिए अहम सुराग बनी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने चंद घंटो में वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें:-365 दिन में द्वारका पुलिस ने ढूंढ निकाले 1020 गुमशुदा लोग
मृतक के फूफा हरबीर सिंह कहते हैं कि मैं पुलिस की कार्रवाई से खुश हूं. अब तक जितनी भी कार्रवाई पुलिस ने की है वह सभी काबिले तारीफ है. रवि को मारने वाले मुजरिम को 3 घंटे में गिरफ्तार कर लेना यह बहुत बड़ी कामयाबी है. लड़का बहुत शरीफ था किसी से ना लड़ाई झगड़ा ना दोस्ती और ना कोई नशा करता था. बस हम लोग सिर्फ इतना चाहते हैं कि आगे की कार्यवाही भी हमारे पक्ष में हो और इसको सजा हो.
सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दिल्ली सरकार का धन्यवाद
चाचा ओमवीर सिंह कहते हैं अभी पुलिस की जो भी कार्रवाई हुई वह अच्छी हुई. हम लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. हम लोग चाहते हैं इस मुजरिम को सजा मिले ताकि आगे कोई ऐसा जुर्म ना कर सके. दिल्ली सरकार का धन्यवाद, जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाए. मीडिया का धन्यवाद जिन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. दिल्ली पुलिस का भी बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करके मुजरिम को 3 घंटे में पकड़ लिया.