दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणीः पार्क में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पुलिस ने चार जुआरियों को किया गिरफ्तार - Rohini District DCP Dr Gurikbal Singh Sidhu

रोहिणी जिले की प्रशांत विहार थाना पुलिस ने पार्क में जुआ खेल रहे चार जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. प्रशांत विहार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजपाल और घनश्याम जब राजापुर पार्क इलाके में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पार्क में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने यह कार्रवाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 9:58 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी में ऑर्गनाइज क्राइम पर लगाम लगाते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. रोहिणी जिले की प्रशांत विहार थाना पुलिस ने पार्क में जुआ खेल रहे चार जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान रजनीश झा, शिवा, आनंद और बीरू के रूप में हुई. पुलिस ने इनके कब्जे से जुआ लगे हजारों रुपये जब्त किये.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत संगठित अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये थानास्तर पर जब पुलिस टीमें इलाके में गश्त करके संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं. इस अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर उनकी धरपकड़ की जा रही है. इसी फेहरिस्त में प्रशांत विहार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजपाल और घनश्याम जब राजापुर पार्क इलाके में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पार्क में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुुंची और चारों आरोपियों को जुआ खेलते हुए उन्होंने रंगेहाथों दबोच लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से जुआ पर लगी रकम और जुआ खेलने में इस्तेमाल सामान भी जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Robbery Case: दो मुख्य गवाह आरोपी को नहीं पहचान पाया, तीस हजारी कोर्ट ने डकैती के आरोपी को दी जमानत

फिलहाल ये सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने इस कार्यवाही से यह भी स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्र में ऑर्गनाइज क्राइम को बढ़ावा देने वालो के खिलाफ पुलिस अब पूरे एक्शन मोड़ में है.

ये भी पढ़ेंः WTC Final 2023 : आज से शुरू होगा 'द अल्टीमेट टेस्ट', जानिए कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details