नई दिल्ली: राजधानी में अलग-अलग थानों की पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने कार की बैटरी चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई 5 कार बैटरी और एक प्लायर बरामद किया है. इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान निपुर उर्फ निखिल के रूप में हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 3 मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 3 मार्च को दोपहर करीब 1:30 बजे रोहिणी के सेक्टर 8 में एक शख्स गाड़ी की बैटरी चुराने का प्रयास कर रहा था. नॉर्थ रोहिणी पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ जब वहां से गुजरी, तो पुलिस को उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक प्लायर बरामद हुआ. पूछताछ में युवक की पहचान निखिल के रूप में हुई है.
जिले के डीसीपी ने बताया कि तलाशी लेने पर उसकी सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी से कार बैटरी भी बरामद हुई. वहीं जांच में पता चला कि आरोपी ने अपनी स्कूटी पर असली के बजाय एक नकली नंबर प्लेट लगाया हुआ था. इसके बाद आरोपी के कब्जे से बरामद की गई बैटरी को पुलिस ने जब्त कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
वहीं बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने लूट की वारदात को सुलझाते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, 4200 रुपए नकद और अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू भी बरामद किए हैं. दोनों ही आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में शामिल एक आरोपी सुल्तानपुरी थाने का बैड कैरेक्टर भी है.
बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 2 मार्च को पीड़ित मोहम्मद मुश्ताक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह काम के सिलसिले से सुल्तानपुर माजरा की एक फैक्ट्री में गया था. इसके बाद वह बैटरी रिक्शा से वापस आ रहा था, जिसमें दो अन्य व्यक्ति भी बैठे थे. ई रिक्शा जैसे ही मंगोलपुरी पेट्रोल पंप पहुंचा, बैटरी रिक्शा में मौजूद दोनों व्यक्तियों ने चाकू निकाल लिया और एक व्यक्ति ने पीड़ित के पेट पर लगा दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने बैटरी रिक्शा चालक पर चाकू रख दिया.
इस दौरान दोनों 16 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजपार्क एसएचओ की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल दानवीर, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, कॉन्स्टेबल योगेश और अमित को शामिल किया गया. टीम ने जांच शुरू की और अपने लोकल इनपुट को एक्टिव किया. इसके बाद टीम ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी हरीश और राहुल की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया .