नई दिल्लीःरोहिणी जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने बुध विहार इलाके में एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान संजय के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात वाले दिन पहले कपड़े और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी जब्त की है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बुध विहार थाने में पॉक्सो के एक मामले में वांछित व्यक्ति को पकड़ने के लिए रोहिणी जिले के एएटीएस टीम को काम सौंपा गया था. इस संबंध में एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर पवन कुमार की देखरेख में पुलिस टीम को बीते 25 मार्च को आरोपी संजय के बुध विहार इलाके में अपने दोस्त से मिलने आने की पुख्ता सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एएसआई लाल सिंह, हेड कांस्टेबल योगेंद्र, हवा सिंह और सतीश को आरोपी को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया.
पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक बुध विहार वारदात में हुई वारदात का आरोपी सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ था. आरोपी वारदात करने के बाद से ही पुलिस से बचने के लिये अपने ठिकाने बदल रहा था. फिलहाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस टीम अब आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुट गई है.