नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आपराधिक गतिविधियां रूकने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली पुलिस ने ऑर्गनाइज क्राइम के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ रखा है. अभियान के तहत पुलिस अपराध में शामिल आरोपियों की धरपकड़ तेजी से कर रही है. इसी कड़ी में प्रशांत विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत छापेमारी कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से जुए के 9 हजार 850 रुपये नगद और ताश के पत्ते भी बरामद किए है.
रोहिणी में ऑपरेशन प्रतिबंध: रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि रोहिणी में संगठित अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन प्रतिबंध चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रशांत विहार के एसीपी की देखरेख में प्रशांत विहार एसएचओ के नेतृत्व में एएसआई सुनील दत्त, हेड कांस्टेबल घनश्याम और हेड कांस्टेबल नरेंद्र की एक टीम गठित की गई. टीम को प्रशांत विहार इलाके में गश्त के लिए तैनात किया गया. गश्ती के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि रोहिणी सेक्टर 9 के रजापुर गांव में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं. गश्ती दल तुरंत घटनास्थल के पास पहुंचा और पांच लोगों को जुआ खेलते हुए पाया. पुलिस टीम को देखकर उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया.