नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से नरेला, बवाना और आसपास के इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही थी. पुलिस भी इन वारदातों को रोकने के लिए सक्रिय हो चुकी थी और अपने सूत्रों को भी सक्रिय कर दिया था.
इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली कि बवाना नहर के पास एक लड़का 32 इंच की एलईडी बेचने के लिए आने वाला है. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना में तैनात एस आई मनोज कुमार को यह गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर उन्होंने अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी दी. जिस पर मनोज कुमार की निगरानी में हेड कांस्टेबल प्रदीप, संदीप, महेश, कौनस्टेबल गौरव, सचिन और सुनील की एक टीम गठित की गई.