नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी कर दी है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के तहत 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी है. इस दौरान पीएम ने छह राज्यों के किसानों से संवाद किया.
पीएम मोदी का किसानों से संवाद.. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को लंबे समय से रोक रखा है.
वहीं किराड़ी विधानसभा में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की संबोधन को सुना. इस दौरान जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने कहा कि मंडियां चालू है और चालू रहेगी साथ ही एपीएमसी को और अधिक मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने नए कृषि कानून को लेकर कहा कि यह कानून किसानों को घर पर ही उपज का अच्छा दाम देगा.
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी का किसानों से संवाद, ट्रांसफर किए ₹18 हजार करोड़
जिला उपाध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा ने कहा कि नया कानून लागू होने के बाद सरकारी खरीद के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. ऐसे समय में जब हमारी सरकार एमएसपी पर खरीद के नए रिकॉर्ड बना रही है. खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा रही है, कुछ लोग किसानों को झूठ बोल रहे हैं कि एमएसपी बंद कर दी जाएगी, पर ऐसा नहीं है.