नई दिल्लीः दिल्ली में पर्यावरण एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसको संवारने के लिए शासन प्रशासन भरसक प्रयास करती रही है. सरकार भी स्वच्छ दिल्ली हरित दिल्ली के नाम से अभियान चलाती रही है, ताकि दिल्ली को हरा भरा रखा जा सकें. इसके अलावा कई सामाजिक संस्थाएं भी लगातार अपने स्तर पर कार्य करती रहती है.
इसी का नजारा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 में देखने को मिला, जहां करुणा द कंपेशन सामाजिक संस्था द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान अन्य सामाजिक संस्थाएं भी मौजूद रही. यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम रोहिणी सेक्टर 25 स्थित हिंदू शरणार्थी कैंप में किया गया. यहां लोगों के घरों के सामने अलग-अलग किस्मों के पौधे लगाए गए.