नई दिल्ली:लॉकडाउन लगने के बाद सरकार द्वारा सभी जरूरी सुविधाओं को चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन मंगोलपुरी पेट्रोल पंप की कहानी कुछ और ही बयान कर रही है. यहां पर पेट्रोल और डीजल तो उपलब्ध है लेकिन गाड़ी के टायरों में हवा भरने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस वजह से यहां पर आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा हैं.
पेट्रोल पंप एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही आ रही सामने
एक तरफ सरकार द्वारा यह कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, खाने-पीने की चीजों की दुकान, मेडिकल शॉप और पेट्रोल पंप आदि खुले रहेंगे और यहां सभी सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन इस पेट्रोल पंप पर सिर्फ वही सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए लोग पैसे देते हैं. और जो सुविधा फ्री में लोगों को दी जाती है वह सुविधा पेट्रोल पंप द्वारा बंद कर दी गई है. ये सब चीजें पेट्रोल पंप एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही का सबूत दे रहे हैं.