नई दिल्ली:दिल्ली के पीतमपुरा के पीपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा नौंवी की एक छात्रा को फीस नहीं भरने के बाद स्कूल से निकाल देने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. छात्रा करीना भेल ने अपने पिता संजीव कुमार भेल के जरिए ये याचिका दायर की है.
वकील अशोक अग्रवाल के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि करीना भेल पीपी इंटरनेशनल स्कूल में नौंवी स्कूल की छात्रा है. उसने 1 नवंबर तक स्कूल में पढ़ाई की थी. 1 नवंबर को स्कूल ने उसे स्कूल में आने से मना कर दिया गया. स्कूल छात्रा से क्वाटर्ली फीस भरने की मांग कर रहे थे जबकि छात्रा के अभिभावक हर महीने स्कूल फीस भरने का आग्रह कर रहे थे. याचिका में कहा गया था कि छात्रा के अभिभावक ने पिछले 20 नवंबर को दिसंबर 2019 तक की पूरी फीस दे दी, लेकिन उसके बावजूद उसे स्कूल में आने से मना कर दिया गया.
डिप्टी सीएम से हस्तक्षेप की मांग