नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लोगों की समस्याओं के मद्देनजर शासन, प्रशासन तक सभी अपने स्तर पर प्रयासरत हैं. लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. शनिवार को एक कदम आगे बढ़ाते हुए डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने स्थाई लोक अदालत की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत दिल्ली रोहिणी सेक्टर 13 स्थित बिजली विभाग के कार्यालय से की गई.
इस अवसर पर दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायधीश और डीएलएसए के चेयरमैन जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए और इसकी आधिकारिक तौर पर शुरुआत की. इस परमानेंट लोक अदालत में लोगों की हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल ने कहा कि अभी तक लोगों को अपनी समस्याओं के लिए दूर भागना पड़ता था, लेकिन इस लोक अदालत से अब लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्यादा दूर जाने को जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां पर उनकी हर समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा, जिसके लिए एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहेगी. मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कदम से लोगों को यह आश्वासन देने का प्रयास किया जा रहा है, न्याय सबके लिए है और सभी को न्याय का अधिकार है इसी मकसद से यह शुरुआत की गई है.