नई दिल्ली:कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू यह दूसरा सप्ताह है. प्रथम सप्ताह के वीकेंड कर्फ्यू से उलट इस बार लोग इसकी धज्जियां दिखाई दिए. एक ऐसा ही नजारा दिल्ली स्थित सिग्नेचर ब्रिज पर देखने को मिला, जहां कुछ लोग वीकेंड कर्फ्यू पर ही बाहर निकल कर सेल्फी क्लिक करते दिखे. इस दौरान ना तो उन लोगों को पुलिस की सख्ती से होकर गुजरना पड़ा, ना ही उनमें कोरोना का कोई खौफ दिखाई दिया. इसके साथ-साथ सड़कों पर सवारी वाली गाड़ियां भी दौड़ती दिखी, जिनमें तय सीमा से कई ज्यादा लोग सवार दिखें.
वीकेंड कर्फ्यू की पड़ताल के दौरान देखा गया कि ना तो सड़को पर पुलिस है ना ही किसी तरह की कोई बैरिकेडिंग, जिससे यह समझ आ रहा है कि इस बार वाले वीकेंड कर्फ्यू में पुलिस भी आराम के मूड में थी. हालांकि सिग्नेचर ब्रिज पर गाड़ियों की आवाजाही पहले की मुकाबले कम थी, लेकिन फिर भी कई गाड़ियां नियमों की धज्जियां उड़ाती देखी गई.