नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद की गली नंबर 2 को RWA ने पैसे इकट्ठा करके बनावाया है. लोगों ने कहा सरकार की तरफ से गली नहीं बनाई गई. तिमारपुर विधानसभा के अंतर्गत वजीराबाद गली नंबर 2 की आरडब्ल्यूए ने कुछ पैसे इकट्ठा करके गली नम्बर 2 को बनवाया है और कई गलियां अब भी टूटी हुई हैं. इसको लेकर सभी की सरकार से नाराजगी है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां पर दिल्ली सरकार और नगर निगम की तरफ से इन गलियों को नहीं बनाया गया बल्कि खुद उन्हें बनवाना पड़ा.
वजीराबाद में लोगों ने पैसे इकठ्ठे कर बनवाई गली चंदा करके बनाई गली
दिल्ली सरकार बड़े-बड़े दावे करती है. बाहर राज्यों तक में दिल्ली के कामों का प्रचार किया जा रहा है. असलियत में स्थिति क्या है आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हर गांव में टूटी हुई गलियों की समस्या आपको नजर आएगी. वजीराबाद की भी गलियां टूटी हुई है. गली नंबर 2 की आरडब्ल्यूए चंदा इकट्ठा करके गली को बनवाया है.
RWA का कहना है कि यहां लाइट जरूर नगर निगम की तरफ से लगाई गई है, लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से उनकी गली में कोई काम नहीं किया गया. कहीं न कहीं लोग दिल्ली सरकार से नाराज नजर आए.