दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी : गंदे पानी में खड़े होकर लोगों ने किया प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों पर फूटा गुस्सा - गंदे पानी में खड़े होकर लोगों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली के किराड़ी में टूटी सड़कों (Broken Roads in Delhi Kirari) को बनाने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. टूटी सड़कों, गंदे नाले और बदहाल गलियों से परेशान लोगों ने गंदे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन (Protest) किया. स्थानीय निगम पार्षद, विधायक और सांसद के प्रति लोगों में नाराजगी है.

People protest against broken roads, dirty drains in Kirari Delhi
किराड़ी में प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2021, 3:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में टूटी सड़कों, गंदे नाले और बदहाल गलियों से स्थानीय लोगों में रोष है. क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई और एकजुट होकर क्षेत्र में विकास की मांग की.

जगह-जगह जलभराव

बदहाल सड़कें और जगह-जगह जलभराव की ये तस्वीरें दिल्ली के किराड़ी विधानसभा की है. क्षेत्र की बदहाली स्थानीय आप विधायक द्वारा कराए गए विकास के दावों की पोल खोल रही हैं. तस्वीरों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय लोग किस तरह से यहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इसी को लेकर किराड़ी के स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

किराड़ी में गंदे पानी में खड़े होकर लोगों ने किया प्रदर्शन

केवल कागजों पर ही विकास

स्थानीय लोगों ने किराड़ी विधानसभा में विकास के मुद्दे पर अपना रोष प्रकट किया. लोगों ने गंदे पानी में खड़े होकर अपनी नाराजगी जाहिर की. लोगों ने निगम पार्षद से लेकर विधायक और सांसद तक पर सवालिया निशान खड़े किए. लोगों ने कहा कि इस विधानसभा में विकास केवल कागजों पर ही किए जा रहे हैं. लोगों ने कहा कि निगम पार्षद से लेकर सांसद तक कोई भी क्षेत्र में विकास की ओर अपना ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी केवल एक ही मांग है कि क्षेत्र का विकास किया जाए.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश के बाद किराड़ी की स्थिति हुई बदतर, जगह-जगह हुआ जलभराव

बहरहाल किराड़ी विधानसभा की सूरत कब तक बदलेगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अब किराड़ी के निवासी क्षेत्र की समस्या को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. लिहाजा देखना लाजिमी होगा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि कब तक क्षेत्र की ओर अपना ध्यान आकर्षित करते हैं, ताकि क्षेत्र की बदहाल स्थिति को सुधारा जा सके.

ये भी पढ़ें-किराड़ी के बलवीर विहार में कूड़े के ढेर से स्थानीय परेशान
ये भी पढ़ें-किराड़ी में सड़क के लिए धरना प्रदर्शन, पार्षद से लेकर सांसद तक को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details