नई दिल्ली: किराड़ी इलाके में जगह-जगह जलभराव का नजारा देखने को मिल रहा है. सड़कें और गलियां सब जलमग्न हो चुकी हैं. लोगों के घरों तक में पानी भर गया है. जलभराव के कारण स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. दिल्ली में जलभराव के बीच लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के किराड़ी में देखने को मिल रहा है. जहां जलभराव को लेकर स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कई सालों से लोग गंदे पानी के बीच में अपना जीवनयापन कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि वायदे तो बड़े-बड़े करते हैं, लेकिन अभी तक पानी की निकासी का समाधान नहीं कर पाए. जिसके कारण किराड़ी में कुछ लोग अपना मकान छोड़कर किराए पर रहने चले गए.
किराड़ी में जलभराव की समस्या ये भी पढ़ें-किराड़ी: दुर्गा चौक के खुले नाले का निर्माण कार्य शुरू, महीने भर में पूरा होगा काम
सड़क से लेकर गली तक सब जलमग्न दिख रहा है. आलम यह हो गया है अब लोगों के घरों में भी पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. किराड़ी में जलभराव के बीच कई हादसे भी हो चुके हैं. बावजूद इसके शासन और प्रशासन सब मौन हैं.
ये भी पढ़ें-किराड़ी: ब्रेड सप्लायर की चाकू से गोदकर हत्या करने का प्रयास, हालत नाजुक
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है जो कहीं न कहीं संबंधित विभाग और सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. बहरहाल दिल्ली के किराड़ी इलाके में सड़कें और गलियां सब जलमग्न हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में देखना होगा कि संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि कब तक इस समस्या की सुध लेते हैं ताकि इस बदहाल स्थिति को सुधारा जा सके.