दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हज हाउस का ताला खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे हज कमेटी के लोग - Demand to open the lock of Haj House

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में हज कमेटी के लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. इस पर प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार मनमाने ढंग से हाजियों पर किराए के रूप में पेनाल्टी लगा रही है.

हज हाउस का ताला खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे हज कमेटी के लोग
हज हाउस का ताला खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे हज कमेटी के लोग

By

Published : Apr 10, 2023, 4:17 PM IST

हज हाउस का ताला खुलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे हज कमेटी के लोग

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और हज कमेटी के नेता व कार्यकर्ता सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. पुलिस ने बीच रास्ते में ही प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड लगाकर रोक लिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हज हाउस पर ताला लगवा दिया है, जिससे हाजियों को काफी परेशानी हो रही है. रमजान का महीना चल रहा है और इस महीने में मुस्लिम लोग दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में हज कमेटी के लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. इस पर प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठकर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार मनमाने ढंग से हाजियों पर किराए के रूप में पेनाल्टी लगा रही है.

यह भी पढ़ें-Harsh Firing In Delhi: हर्ष फायरिंग में घायल प्रेग्नेंट महिला का गर्भपात, हालत गंभीर

दिल्ली सरकार के डुसुप विभाग ने बेमाना किराया वसूलने के लिए हज हाउस पर ताला लगा दिया है. जबकि, उसका किराया महज 5 रुपये प्रति वर्ग गज है. इस हिसाब से 2016 से अब तक 32 लाख रुपया किराया बनता है, लेकिन दिल्ली सरकार ने 1.32 लाख रुपये का मनमाना किराया बनाकर हज हाउस पर ताला लगा दिया है. प्रदर्शनकारियों व दिल्ली भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार इस तरह से हाजियों को परेशान नहीं कर सकती, इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा.

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और हज कमेटी के नेताओं ने दिल्ली सरकार को चेताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार चाहे जितनी मनमानी कर ले वह हज हाउस का ताला खुलवा कर रहेंगे. वहीं हज कमेटी के प्रदर्शनकारी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार एक ओर खुद को मुस्लिमों का हितैषी बताती है वहीं दूसरी ओर उनके साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है. उनका आरोप है कि दिल्ली में लोगों को बिजली फ्री मिल रही है, वहीं हज हाउस से लगातार बिजली का बिल वसूला जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Shraddha Murder Case: चार्जशीट के साथ लगाई गई ऑडियो क्लिप के प्रसारण पर कोर्ट ने लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details