नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड के सूरत बिहार में पीने के पानी के लिए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सूरत विहार के स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है और जो आ भी रहा है तो वह गंदा और बदबूदार है. इसको इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता है.
अब पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, जिससे कि पूरे महीने का खर्चा 1000 से 1200 तक आता है. लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने पानी की पाइप लाइन तो दी है, मीटर भी लगाए हैं लेकिन पानी ही नहीं आ रहा.
हालांकि स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि पाइप लाइन और मीटर भी लगे हुए हैं लेकिन पानी नहीं आ रहा है . पानी ना आने के बावजूद भी पानी के बिल लगातार आ रहे हैं. लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जो पानी फ्री देने का वादा किया था वह एकदम झूठा है. यहां पीने लायक पानी ही नहीं आ रहा.
निगम पार्षद और विधायक इलाके में नहीं आते