नई दिल्ली:दिल्ली और आस-पास के इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है, आए दिन ऐसी खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बीच दिल्ली में एक डॉग लवर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 13 स्थित झंग अपार्टमेंट में रहने वाली जागृति अपार्टमेंट के आसपास घूमने वाले कुत्तों को खाना देती हैं और उनका यही स्वभाव उनके लिए खतरा बन गया.
दरअसल जागृति ने बताया कि करीब 20 दिन पहले उनकी अपार्टमेंट से कुछ कुत्ते गायब हो गए, जिसकी शिकायत उन्होंने नजदीक के केएन काटजू थाने में दर्ज कराई. इस बाबत उन्होंने थाने में कुछ लोगों पर शंका जाहिर करते हुए सीसीटीवी भी उपलब्ध कराया. इस पर सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग जागृति से नाराज हो गए. जागृति के मुताबिक बीते कल यानी शुक्रवार को जब वो सोसायटी के बाहर निकली हुई थी, तो अपार्टमेंट में ही रहने वाले कुछ लोगों ने जागृति को जान से मारने की धमकी दी. जागृति का कहना है कि इन लोगों ने जागृति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की. जागृति के मुताबिक कुत्ते की शिकायत को लेकर ये लोग नाराज थे और इसी कारण इन लोगों ने धमकी दी.