नई दिल्ली:दिल्ली में पीने के पानी की समस्या के चलते लोग काफी परेशान हैं. और अब गर्मी भी शुरू हो चुकी है. लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार लोगों को पानी देने में नाकाम साबित हो रही है.
वहीं इलाके में कभी कभार पानी आता है तो गंदा और बदबूदार पानी आता है. जिसकी वजह से लोग उसे खाना बनाने और जरूरी कामों में प्रयोग नहीं कर सकते. जिसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन साफ पानी नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर बनने लगे पक्के मकान, भौतिक सुविधाओं से तैयार किसानों की ट्रॉलियां
संगम विहार लोग सरकार से मांग रहे हैं पानी
तिमारपुर विधानसभा की संगम विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह दशकों से इस कॉलोनी में रह रहे हैं और दिल्ली जल बोर्ड के पानी की पाइप लाइन भी यहां पर बिछी हुई है. उसके बावजूद भी लोगों को पीने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिल रहा है.
तीसरे दिन इलाके में पानी आता है वह भी गंदा, बदबूदार और कीचड़ जैसा पानी आता है. जिसे खाना बनाने, नहाने - धोने आदि कामों में प्रयोग नहीं कर सकते, उसके लिए बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं. यह बोतल का पानी करीब 15 से 20 रुपये की एक बोतल है अभी तक तो सर्दियों का मौसम था, जैसे तैसे काम चला रहे थे लेकिन अब गर्मियां आ गई है.
गर्मियों में पानी की भयंकर किल्लत होती है. उसकी पूर्ति के लिए लोग पानी माफियों से बोतल बंद पानी खरीदने के लिए अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ता है. जिसके चलते लोगों को घर खर्च चलाने में काफी परेशानी होती है.