नई दिल्ली : कंझावला हिट एंड रन मामले के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल दिख रहा है. लोगों ने कंझावला डीएम ऑफिस में क्षेत्र की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही इलाके में एक बार फिर कंझावला थाना में एसएचओ जरनैल सिंह को दोबारा लाने की मांग की.
ग्रामीण लोगों ने मांग की है कि इससे पहले जो एसएचओ कार्यभार संभाला रहे थे, उनके समय में क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बहुत नीचे था. लेकिन जब से एसएचओ जरनैल सिंह यहां से गए हैं, क्षेत्र में फिर से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने कंझावला हिट एंड रन मामले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इसके बाद वे पुलिस हेड क्वार्टर जाकर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और जरनैल सिंह के कार्यभार को लेकर चर्चा करेंगे.
आदर्श नगर में युवती पर चाकू से हमला
वहीं, आदर्श नगर इलाके में महिला ने युवक से दोस्ती तोड़ी तो दिनदहाड़े युवती को चाकू मार दिया. सुखविंदर नाम के युवक ने महिला मित्र को चाकू मारा. घायल युवती को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत बिगड़ने पर अंबेडकर अस्पताल में रेफर किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कंझावला और आदर्श नगर की वारदात से महिलाओं में डर का माहौल बन गया है. पुलिस ने आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है.