दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान लोग, प्रशासन भी बेखबर - किराड़ी मूलभूत सुविधाओं के अभाव

दिल्ली के कई इलाके आज भी ऐसे हैं, जहां लोगों तक मूलभूत सुविआएं नहीं पहुंच रही है. ऐसा ही हाल किराड़ी विधानसभा का है. जहां पर लोग सड़कों की तंग हालत, पानी की निकासी, सरकारी स्कूल के अभाव जैसी मूलभूत सुविधओं से वंचित हो गए हैं.

people of prem nagar in kirari are not getting basic facility
मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान किराड़ी के लोग

By

Published : Jan 10, 2021, 1:00 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लोग अक्सर मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए कभी सड़क तो कभी पानी की परेशानी रहती है. ऐसा ही हाल किराड़ी विधानसभा का है. यहां के प्रेम नगर-2 के वार्ड नंबर-43 में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोगों का जीना दूभर हो गया है. कॉलोनी में जगह-जगह पानी नालियों से बाहर आ रहा है. तो वहीं सड़कों की स्थिती भी खराब है.

मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान किराड़ी के लोग

सुविधाओं के अभाव में लोग

एक ओर दिल्ली सरकार और एमसीडी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, शुद्ध पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर किराड़ी विधानसभा के लोग पानी की निकासी से वंचित नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी बनने के बाद से ही लोग सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं.

किराड़ी के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां के पार्षद और विधायक क्षेत्र में नहीं आते. साथ ही वे कॉलोनी के विकास की ओर कोई कदम नहीं उठाते.

ये भी पढ़ेंः-किराड़ी: बस सेवा दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने की बैठक

इस सुविधाओं से वंचित

लोगों ने बताया कि यहां एमसीडी का कोई भी प्राइमरी स्कूल नहीं है. बच्चे 3 किलोमीटर दूर पढ़ने जाते हैं. वहीं पानी की सप्लाई भी नियमित रूप से नहीं होती. साथ ही लाइट की भी असुविधा नजर आती है. सीसीटीवी कैमरे भी क्षेत्र में जहां लगाने चाहिए, वहां नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में किराड़ी के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details