दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: लॉकडाउन को लेकर ज्यादा अवेयर दिख रहे द्वारका के लोग - द्वारका में लॉकडाउन का असर

दिल्ली के सोसायटी में रहने वाले लोग अब लॉकडाउन को लेकर ज्याद अवेयर नजर आ रहे हैं. लोग पहले से ज्याद नियमों के पालन कर रहे हैं. सारा कुछ आरडब्ल्यूए के जागरूकता के कारण संभव हो रहा है.

Corona to Jung: lockdown awareness in dwarka people
द्वारका सोसायटी लॉकडाउन

By

Published : Apr 13, 2020, 3:17 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन को लेकर लोगों में पहले से ज्यादा अवेयरनेस आ गई है. खासकर सोसायटी में रहने वाले लोग इसको लेकर बहुत ज्यादा अवेयर दिख रहे हैं. इसके पीछे सोसायटियों के सभी आरडब्ल्यूए का भी बहुत बड़ा योगदान है. जो समय-समय पर सरकार के आदेशों को लेकर सोसायटी में लिखित पोस्टर लगा देते हैं.

लॉकडाउन को लेकर जयादा अवेयर दिख रहे द्वारका के लोग

द्वारका के सेक्टर-9 स्थित सुख सागर अपार्टमेंट की लिफ्ट में भी आरडब्ल्यूए द्वारा लॉकडाउन को लेकर जरूरी सूचना लगाया गया है. यहां के प्रेसिडेंट बृजमोहन शर्मा ने बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई, हम लोग उसको लेकर काफी सतर्क हो गए थे.

'शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन'

प्रेसिडेंट नेयह भी बताया की हमारी सोसाइटी के लोग शत प्रतिशत लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं और अनोउसमेंट के जरिए पड़ोस की सोसायटी में रहने वाले लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं. सिर्फ इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे लोगों को ही बाहर जाने की इजाजत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details