नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के सत्य विहार में दिल्ली सरकार के तालाब के अंदर अवैध रूप से मछली पालन का गोरखधंधा पिछले कई सालों से चल रहा है. अब कुछ दिनों पहले किसी बीमारी की वजह से मछलियां तालाब के अंदर मर गई. जिनकी वजह से आसपास के इलाकों में बदबू फैल रही है, लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
'कोई सुनवाई नहीं होती'
इसकी शिकायत कई बार लोगों ने स्थानीय निगम पार्षद और स्थानीय विधायक संजीव झा से की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी शिकायत करने के लिए नेताओं के पास जाते हैं तो हमारी कोई सुनता ही नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तालाब दिल्ली सरकार का है और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा देश के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार करने का आदेश पारित किए हुए भी कई साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बुराड़ी विधानसभा में 6 में से एक भी तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है. गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
मालिक हो गया फरार
अवैध रूप से सत्य बिहार के तालाब में मछली पालन का गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था. जब मछलियां मर गई तो मछलियों का कारोबार करने वाला मालिक दलीप यहां से फरार हो गया.