दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: पानी की सप्लाई न होने से लोग परेशान, जल बोर्ड पर लगाए आरोप - किराड़ी प्रेम नगर पानी की समस्या

प्रेम नगर 2 U-ब्लॉक में लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि पिछले 4 सालों से जल बोर्ड की तरफ से सप्लाई का पानी नहीं छोड़ा जाता.

People in Prem Nagar 2 U-block of Kiradi are troubled by water problem
किराड़ी पानी की समस्या

By

Published : Mar 2, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के प्रेम नगर 2 U-ब्लॉक में पिछले 4 सालों से जल बोर्ड की तरफ से सप्लाई का पानी नहीं छोड़ा जाता, जबकि इस गली में पानी की पाइप लाइन बिछी हुई है. स्थानीय लोगों ने कहना है कि गली नंबर 5 और गली नंबर 6 में पिछले 4 सालों से पानी नहीं आता. इन दो गलियों के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

खरीद कर पीना पड़ता है पानी

स्थानीय महिला बताती हैं कि पिछले 4 सालों से हमारी गली में पानी नहीं आ रहा है. महीने में एक बार कभी पानी आ भी गया तो वो गंदा पानी आता है, जिसे लोग पीकर बीमार पड़ सकते हैं.

पानी की सप्लाई ना होने से लोग परेशान

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

इनका आरोप है कि जल बोर्ड के तरफ से इलाके में सप्लाई का पानी नहीं छोड़ा जाता और हमारे क्षेत्र के जीते हुए प्रतिनिधि और यहां के आरडब्ल्यूए के प्रधान भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, जबकि पानी के लिए हम लोग 4 सालों से तरस रहे हैं.

इस बात की कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण हम लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है या घंटों लाइन में लगकर दूर से पानी लाना पड़ता है.

पढ़ें-दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 से 16 मार्च के बीच होगा

स्थानीयों ने बताया कि यह लोग जल बोर्ड ऑफिस, विधायक और पार्षद के ऑफिस पर जाकर थक गए पर मीठे पानी की सप्लाई इन दो गलियों में नही छोड़ी जाती. कई बार तो घर में एक बूंद पानी नहीं होता घर के सारे बर्तन खाली पड़े होते हैं. पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ता है. लेकिन हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details