नई दिल्ली: जहांगीरपुरी के जी-ब्लॉक के लोग गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं. लोगों ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले नई पाइप लाइन बिछाई गई थी. उसके बावजूद भी साफ पानी नहीं मिल रहा है. कोरोना से तो बाद में मरेंगे पहले दिल्ली सरकार के इस पानी को पीकर मर जायेंगे. जहांगीरपुरी कि जनता साफ पानी के लिए भी विधायक से भी गुहार लगा चुकी है.
जहांगीरपुरी में गंदे और बदबूदार पानी से परेशानी 'शिकायत लेकर गई जनता से नहीं मिलते विधायक' ईटीवी भारत की टीम ने जहांगीरपुरी इलाके के जी-ब्लॉक के लोगों से बात कि उनका कहना है कि पिछले कई महीनों से दिल्ली सरकार का गंदा और बदबूदार पानी पीने के लिए मिल रहा है. हालांकि दिल्ली सरकार ने पानी की नई पाइप लाइन जरूर बिछाई लेकिन उनसे गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. जिसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं.
इस बारे विधायक से भी कई बार मिलने की कोशिश की गई. लेकिन लॉकडाउन के दौरान विधायक भी किसी से मिल नहीं रहे हैं. विधायक के लोग घर पर नहीं होने की बात कहकर शिकायतकर्ताओं को वापस भेज देते हैं. अब गरीब और हालात के मारे मजबूर लोग दिल्ली सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि पीने के लिए साफ पानी दे दो, नहीं तो कोरोना महामारी से तो बाद में मरेंगे. पहले ये गंदा और बदबूदार पानी मार डालेगा.
'चुनाव के बाद जनता को भूल जाते हैं'
आदर्श नगर विधानसभा के जहांगीरपुरी के 'जी ब्लॉक' के लोग दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली सरकार की ओर से सप्लाई किया जा रहा पानी गंदा और बदबूदार है. नेता चुनाव के दौरान वोट मांगने आते हैं, उसके बाद कोई भी इलाके में दिखाई नहीं देता. चाहे चुनाव विधानसभा, निगम या लोकसभा का हो केवल नेता वोट मांगने के लिए इलाके में आते हैं. लेकिन उसके बाद जब उनका काम निकल जाता है, तो जनता को भूल जाते हैं.
भीषण गर्मी में बढ़ी पानी की किल्लत
इलाके के लोगों ने ईटीवी भारत के सामने अपनी परेशानी बताई, गर्मी के दिनों में जल संकट सबसे बड़ी समस्या है. बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे सभी लोग हाथ में पानी के बर्तन लेकर खड़े हुए हैं और सरकार से पीने के लिए साफ पानी मांग रहे हैं. साथ ही कह रहे है कि इस गंदे पानी को पीकर बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में भी इलाज नहीं मिल रहा है. अब गरीब और मजबूर लोग जाए तो कहां जाएं?
दिल्ली सरकार के फ्री पानी की खुली पोल
दिल्ली सरकार बार-बार दावे करती है कि दिल्ली की जनता को फ्री पानी पीने के लिए मिल रहा है. यदि इस तरह का गंदा और बदबूदार पानी फ्री में मिल रहा है, तो लोग कह रहे हैं कि पैसे लेकर पीने के लिए अच्छा पानी दे दो. कम से कम बीमार तो नहीं होंगे. दिल्ली सरकार के फ्री पानी के दावों की पोल इन इलाकों में आकर खुल जाती है. जहां लोग गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं.