नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार फेस 10 में दिल्ली सरकार के पीने के पानी के टैंकर पर पानी भरने के लिए आए लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए. साथ ही छोटे-छोटे बच्चे भी बिना मास्क के पानी भरने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए.
कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई. लोगों में कोरोना का डर नहीं
दिल्ली सरकार कोरोना के नियमों को लेकर शक्ति से पालन करा रही है, लेकिन दिल्ली में अब भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना काल को 1 वर्ष हो गया है. मार्च के महीने में ही देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था. दिल्ली में ही लाखों लोगों के कोरोना वायरस से जान भी चली गई. दिल्ली में लोग कोरोना से शायद बेपरवाह नजर आ रहे हैं, जहां बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के लोग दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-सरोजनी नगर: दुकानदारों ने ली कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ
ईटीवी भारत की टीम ने इन लोगों से बातचीत की, तो उसके बाद इन लोगों ने मास्क लगाने चालू किए. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार कोरोना के नियमों के पालन के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली की जनता में शायद कोरोना का कोई डर नहीं रह गया है. प्रशासन दिल्ली की जनता को सख्ती से कोरोना के नियमों का पालन कराए, ताकि राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ रहे मामलों में कमी आ सके.