नई दिल्ली:देश में शुक्रवार से शुरू हो रहे छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, दिल्ली में भी उपराज्यपाल ने दिल्ली के चिह्नित घाटों पर छठ पूजा करने की अनुमति दे दी और सरकार से घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वजीराबाद इलाके में आदेश के बावजूद घाटों की सफाई तो दूर, घाटों तक जाने वाले रास्तों की सफाई नहीं हुई है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी (People furious at Delhi government) रोष है. वहीं स्थानीय विधायक का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है.
लोगों का कहना है कि बुराड़ी और वजीराबाद इलाके में यमुना घाट पर छठ पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं, लेकिन यहां जाने वाले रास्ते इतने बदहाल और गंदे हैं कि यहां पैर रखना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रचार-प्रसार के लिए करोड़ों रुपये खर्च रही है, लेकिन छठ पूजा मनाने को दिल्लीवासियों के लिए व्यवस्था करने पर राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है. यहां रहने वाले लोगों ने कहा कि सरकार यहां पर जल्द से जल्द सफाई कराए, जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठ पूजा मना सके.