नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा की मुख्य सड़क की स्थिति सालों से बदहाल है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और इन गड्ढों में बरसात का पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से बीच-बीच में कई जगह सड़क को वन वे किया गया है. जिससे सड़क पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को पानी से भरे हुए गड्ढों के बीच से अपनी जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है.
केशव नगर की मुख्य सड़क सालों से पड़ी बदहाल जिससे हादसे भी होते हैं और कई बार तो सड़क हादसों में लोगों की जान जा चुकी हैं, लेकिन इलाके के 'आप' विधायक संजीव झा का जनता की परेशानी की ओर कोई ध्यान नहीं है.
सडकों में बड़े बड़े गड्ढे
बुराड़ी के केशव नगर इलाके के पास की सड़क काफी बदहाल है, जिस पर बरसात का पानी भरा हुआ है और यहां पर लगे बस शेल्टर की हालत भी काफी जर्जर है. इलाके के लोग अपने घरों में आने-जाने के लिए दूसरी कॉलोनियों की गलियों का इस्तेमाल करते हैं. कॉलोनी के मुहाने पर सड़के टूटी हुई है और बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनसे लोग निकलते हुए डरने लगे हैं. अगर कोई निकलता भी है तो अपनी जान जोखिम में डालकर निकलता है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुराड़ी से आम आदमी पार्टी से विधायक संजीव झा भले ही कॉलोनी में काम कराने का दावा करते रहें, लेकिन इलाके की मेन रोड की हालत सालों से ज्यों की त्यों बनी हुई है.
हालांकि विधायक तीसरी बार चुनकर आए हैं, उसके बाद सडकों कि हालात और भी बदहाल हो गई है. जिसकी वजह से सड़क को कई जगह से वन वे भी किया गया है, जिससे सड़क पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोग जल्दबाजी में टूटी हुई सड़कों से निकलते हैं, तो हादसे भी होते हैं.
वाहन चालक भी परेशान
वाहन चालकों का भी दर्द कुछ ऐसा ही है. उनका कहना है कि दो वक्त की रोटी कमाने वाले ऑटो ड्राइवर ओर ई-रिक्शा चालक इन सड़कों पर आने से डरते हैं. सवारियों को इस रूट के लिए बैठाने से मना कर देते हैं कि सड़कें टूटी हुई हैं.
पूरा दिन 500 रुपये कमाते हैं तो 300 रुपये गाड़ियों की मरम्मत लग जाते हैं. जिससे घर का गुजारा भी ठीक प्रकार से नहीं चल पाता, इससे बेहतर है कि इस रुट पर सावरियां ही ना लें.
विधायक के दावे फैल
अपने विधानसभा में करोड़ो रुपयों का काम कराने वाले विधायक अपनी जनसभाओं में और मीटिंग में दावा तो खूब करते हैं लेकिन उनके यह हवा हवाई दावे धरातल पर आने के बाद फेल हो जाते हैं. सालों से केशव नगर बस स्टैंड से बुराड़ी चौक तक की सड़क टूटी हुई है, जिसे आज तक ठीक नहीं कराया गया.
हालांकि अब दिल्ली सरकार का बुराड़ी अस्पताल चालू हो चुका है. इसके बावजूद भी सड़क की हालत बहुत बदहाल है. जरूरत है कि विधायक जल्द से जल्द मरीजों और इलाके के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सड़क की मरम्मत कराएं ताकि लोगों की जान बच सके ओर सड़क हादसों को टाला जा सके.