दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी के प्रताप विहार पार्ट1 में खुला नाला हादसे को दे रहा न्यौता - किराड़ी प्रताप विहार खुला नाला

किराड़ी के प्रताप विहार पार्ट 1 में खुला नाला हादसे को न्यौता दे रहा है. बीते दिनों इस नाले से एक बच्चे का शव भी बरामद किया गया था. लेकिन फिर भी प्रशासन को लगता है इसकी कोई फिक्र नहीं है.

an open drain giving invitation to the accident in pratap vihar part 1 kiradi
किराड़ी के प्रताप विहार पार्ट1 में खुला नाला हादसे को दे रहा न्यौता

By

Published : Nov 29, 2020, 2:34 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप विहार पार्ट1 का खुला नाला स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आलम ये है कि स्थानीय लोग इसे अब खूनी नाला कहने लगे हैं.

किराड़ी के प्रताप विहार पार्ट1 में खुला नाला हादसे को दे रहा न्यौता

नाले में जाली नहीं लगे होने की वजह से हादसे का खतरा बना हुआ है. इस नाले में गिरने से कई बच्चों की मौत भी हो चुकी है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. ना तो इस नाले पर जाली लगवाई जा रही है और ना ही चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है.

स्थानीय निवासी देवकी देवी ने बताया कि दोनों तरफ सड़क बनाकर बीच का हिस्सा छोड़ दिया गया जिससे आने-जाने में परेशानी होती है. नाले में जाली भी नहीं लगी है. इतना ही नहीं आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी इसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details