नई दिल्ली:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की सुल्तानपुर विधानसभा के वार्ड 45 एम में पार्क की बदतर हालत से इलाके के लोग परेशान है. पार्क में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. साथ ही बारिश का पानी जमा होकर पार्क में गंदे पानी का तालाब बन गया है. गंदगी और जलजमाव से स्थानीय लोगों पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है.
पार्क में जलजमाव से बच्चों के लिए नहीं है जगह
सुल्तानपुर विधानसभा के सी-4, वार्ड 45 एम के पार्क में 12 साल पुराना मंदिर भी है. यहां लोग पूजा-पाठ करने आते थे, लेकिन अब पार्क में गंदगी की भरमार और बदबूदार पानी का जमावड़ा लगा हुआ है. जिसके कारण लोगों ने यहां आना छोड़ दिया है.
पार्क में गंदगी के कारण इलाके के लोग अपने बच्चों को पार्क में खेलने के लिए नहीं भेजते. साथ ही आसपास के बुजुर्गों के पास भी अब टहलने के लिए कोई जगह नहीं है. एमसीडी की नजरअंदाजी का खामियाजा इलाके के बच्चों-बुजुर्गों को भुगतना पड़ रहा है.
शिकायत के बाद भी नहीं की गई सफाई
यहां के निवासी बताते हैं कि सालों से पार्क का सुधार नहीं हो पाया है. इस पार्क में एमसीडी के कर्मचारी साफ-सफाई नहीं करते है. इस पार्क की कोई देखभाल नहीं की जाती है. जिससे यहां के निवासी परेशान है.
स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया कि इस पार्क में लोगों ने जुए का अड्डा बना रखा है. यहां कुछ लोग शराब पीते हैं. उनका कहना है कि निगम पार्षद संजय खडवालिया से पार्क की साफ-सफाई करवाने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन पार्षद ने अभी तक पार्क में साफ-सफाई नहीं करवाई. पार्षद के पास जाते है तो वो दूसरे क्षेत्र में शिकायत करने के लिए कहते हैं, लेकिन यहां की सफाई के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है.