नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बीच अब तक आपने तमाम सामाजिक संस्थाओं की ओर से गरीब और मजदूर तबके के लोगों को खाना बांटते हुए देखा होगा, लेकिन इसके इतर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस वक्त पशु-पक्षियों को भी खाना खिला रहे हैं. जो मानवता की एक अलग ही मिसाल पेश कर रहे हैं.
पशु-पक्षियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था पशु-पक्षियों को चारा और दाना खिला रहे लोग
दिल्ली सहित आज देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान गरीब और मजदूर तबके के लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी बढ़ चढ़ कर आगे आ रही हैं. इस राष्ट्रीय आपदा के दौर में इंसानियत की अनूठी पहल करती दिख रही हैं. इसी कड़ी में कुछ लोग लोग ऐसे भी हैं. जो गरीब लोगों के साथ-साथ पशु पक्षियों पर भी ध्यान दें रहें हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिला. जहां कुछ लोग मिलकर पशु-पक्षियों को चारा और दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
लॉकडाउन को ध्यान में रख कर शुरू किया कार्य
इन लोगों का कहना है कि पहले लोग पक्षियों को दाना खिलाने के लिए निकला करते थे, लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद से कोई घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में पशु-पक्षियों को भी खाना देने वाला कोई नहीं है. सिर्फ यही बातें दिमाग में रखकर हम लोग बाहर निकले और जहां भी हमें कोई पशु-पक्षी नजर आता है. हम वहां पर उन्हें दाना-चारा देते हैं, ताकि वो भी अपना पेट भर सकें.