दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: इंदर एंक्लेव में रंगे हाथों स्थानीय लोगों ने चोर पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - किराड़ी चोरी न्यूज

दिल्ली के किराड़ी के इंदर एंक्लेव में चोरी की वारदात सामने आई है. जहां चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पानी के मोटर चुराते हुए पकड़ा. लोगों ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकयत दर्ज करवा दी है. फिलहाल आरोपी पहले भी चोरी के आरोपी में पुलिस के हाथ लग चुका है.

people caught robber who stole water motor from inder enclave in kirari in delhi
मोटर चुराते हुए पकड़ा गया चोर

By

Published : Dec 24, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के इंदर एंक्लेव में पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें सामने आ रही है. दिन दहाड़े चोरी करते हुए एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. चोर से एक पानी की मोटर बरामत हुई. जोकी बिजली की दुकान से बदमाश चुराकर ले जा रहा था. जब इस चोर से ईटीवी भारत की टीम ने पूछा तो चोरी करने वाले युवक रितिक ने कहा कि परिवार में दो बहने हैं. माता-पिता गुजर चुके है और ये चोरी मैंने अपने दोस्त आफताब के कहने पर की. मुझसे से बहुत बड़ी गलती हुई. अब नहीं करूंगा.

मोटर चुराते हुए पकड़ा गया चोर

दो बार पहले भी पुलिस ने पकड़ा

स्थानीय लोगों का कहना है कि रितिक पहले भी दो बार प्रेम नगर थाने की पुलिस टीम चोरी के आरोप में पकड़ कर ले गई थी. पर ये बार-बार परिवार का नाम लेकर बच आता है और आज भी चोरी की और अपने दोस्त पर इल्जाम डाल रहा है जबकि रंगे हाथ खुद पकड़ा गया है मोटर चुराते हुए.

दुकानदार मोहम्मद सलीम ने बताया कि ये रितिक कपड़ों में छुपाकर कुछ ले जा रहा था. जब उसे सलीम ने रोका तो उसके पास उनकी दुकान की पानी की मोटर निकली. स्थानीय लोगों नें आरोपी के खिलाफ शिकायत थाने में दर्ज करा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details