दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में काम करने वाले युवक की मौत, परिजनों ने राज पार्क थाने का घेराव किया - बाहरी दिल्ली राज पार्क पुलिस स्टेशन रोड जाम

नए साल की नई सुबह देशभर के लोगों के लिए एक नई शुरुआत बनकर आई. लेकिन कुछ लोगों के लिए ये नई सुबह गम की सौगात बन कर आई. जहां एक परिवार ने अपने घर का एक चिराग हमेशा के लिए खो दिया. इसी को लेकर शुक्रवार को सुबह बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाने का घेराव कर लोगों ने सड़क जाम कर दी. इस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

People blocked the road by encircling Delhi's Raj Park police station
राज पार्क थाने का घेराव

By

Published : Jan 2, 2021, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कृष्ण विहार में रहने वाला सुनील एक फैक्ट्री में काम करता था. बुधवार को वह रोजाना की तरह काम पर गया था. उसकी उम्र 30 से 32 साल की थी. बुधवार को भी वह माजरा डबास में फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था. लेकिन मालिक द्वारा उस पर चोरी कर माल बेचने का आरोप लगाते हुए खूब पीटा. फैक्ट्री मालिक ने सुनील को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

राज पार्क थाने का घेराव

पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप

परिजनों का आरोप है कि इस मामले में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है. जिस कारण परिवार वालों ने थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द न्याय की मांग की. परिजनों ने घंटों तक राजपार्क थाने का घेराव किया. इस दौरान यातायात व्यवस्था भी घंटों तक बाधित रहा. जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया और जाम खुलवाया. हालांकि इसके बाद भी परिजन थाने के सामने ही न्याय के इंतजार खड़े रहे.

ये भी पढ़ें:-मोती नगर इलाके मे लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू

परिवार वालों का कहना है कि इस मामले में फैक्ट्री मालिक शिखर बंसल द्वारा पुलिस को मोटी रकम दी गई है. जिसके कारण पुलिस इसमें ढुलमुल रवैया अपना रही है. साथ ही परिजनों ने पैसे देकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हेर फेर करने की शंका जाहिर की. ऐसे में परिजन इस मामले में पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. मामले में अभी पुलिस का रूख सामने नहीं आया है. लेकिन जिस तरीके से परिजन पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगा रही है उससे पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है. फिल्हाल युवक का शव दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details