नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के बाद दिल्ली में लगातार हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट इलाकों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली में 87 कंटोनमेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं. उन्हीं में से एक जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस हॉटस्पॉट और कंटोनमेंट जोन पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है. जहांगीरपुरी के बी और सी ब्लॉक में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या मिली है. जिसके बाद इन इलाकों को हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है.
जनाजे में शामिल हुए लोगों की तलाश जारी
जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में महिला की मौत के बात उसके जनाजे में शामिल हुए लोगों की तलाश कर उन्हें कोरेंटाइन किया जा रहा है. इलाके को दिल्ली सरकार की ओर से कंटोनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित डॉक्टर और नर्स के मिलने के बाद जहांगीरपुरी थाने के पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.