नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर शाम से लेकर रात तक बारिश होती रही. जिसके कारण बॉर्डर पर चल रहे लंगर बंद करने पड़े थे. बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान भूखे न रहे उनके लिए लोग पंजाब से भी खाना लेकर बॉर्डर पहुंचे. सोमवार शाम को बारिश शुरू हुई जो रात को भी रुक-रुक कर होती रही. जिसकी वजह से सिंघु बॉर्डर पर चारों तरफ पानी ही पानी और कीचड़ हो गई. बारिश की वजह से सोमवार शाम बॉर्डर पर लंगर नहीं चल पाए क्योंकि वह लंगर खुले में थे और बर्तनों में गंदा पानी घुस गया.
बारिश की वजह से बढ़ी ठंड
सिंघु बॉर्डर पर रुके हजारों की संख्या में किसानों को बारिश के चलते खाने की समस्या हो गई, आंदोलन कर रहे लोगों को खाने की भी जरूरत थी. लेकिन इन समस्याओं के बावजूद भी किसानों के हौसले बुलंद हैं, किसान आंदोलन में आये छोटे छोटे बच्चे भी बारिश के चलते पानी में खड़े दिखाई दिए. कई लोग ऐसे भी हैं जो बारिश को देखते हुए अपनी गाड़ियों में पंजाब से खाना लेकर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे हैं और खाने की अनाउंसमेंट कर रहे हैं, जिसे यह गुरु का प्रसादा बोल रहे हैं.