दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर बारिश ने बंद किये लंगर तो पंजाब से खाना लेकर पहुंचे लोग - सिंघु बॉर्डर पर आया खाना

सिंघु बॉर्डर पर शाम से लेकर रात तक हो रही बारिश के कारण यहां चल रहे लंगर की जगह पर पानी भर गया. जिसकी वजह से लंगर को बंद करना पड़ा. लेकिन बॉर्डर पर किसान भूखे न रहे उनके लिए लोग पंजाब से भी खाना लेकर बॉर्डर पहुंचे.

people arrived with food from Punjab at singhu border delhi
सिंघु बॉर्डर पर बारिश

By

Published : Jan 5, 2021, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर शाम से लेकर रात तक बारिश होती रही. जिसके कारण बॉर्डर पर चल रहे लंगर बंद करने पड़े थे. बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान भूखे न रहे उनके लिए लोग पंजाब से भी खाना लेकर बॉर्डर पहुंचे. सोमवार शाम को बारिश शुरू हुई जो रात को भी रुक-रुक कर होती रही. जिसकी वजह से सिंघु बॉर्डर पर चारों तरफ पानी ही पानी और कीचड़ हो गई. बारिश की वजह से सोमवार शाम बॉर्डर पर लंगर नहीं चल पाए क्योंकि वह लंगर खुले में थे और बर्तनों में गंदा पानी घुस गया.

सिंघु बॉर्डर पर बारिश

बारिश की वजह से बढ़ी ठंड

सिंघु बॉर्डर पर रुके हजारों की संख्या में किसानों को बारिश के चलते खाने की समस्या हो गई, आंदोलन कर रहे लोगों को खाने की भी जरूरत थी. लेकिन इन समस्याओं के बावजूद भी किसानों के हौसले बुलंद हैं, किसान आंदोलन में आये छोटे छोटे बच्चे भी बारिश के चलते पानी में खड़े दिखाई दिए. कई लोग ऐसे भी हैं जो बारिश को देखते हुए अपनी गाड़ियों में पंजाब से खाना लेकर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे हैं और खाने की अनाउंसमेंट कर रहे हैं, जिसे यह गुरु का प्रसादा बोल रहे हैं.

दिल्ली और पंजाब के लोगला रहे हैं खाना

सिंघु बॉर्डर सहित दिल्ली के अन्य सभी बॉर्डरों पर किसान आंदोलन के लिए रुके हुए है. और बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें तो आई है लेकिन दिखाई नहीं दे रही है. क्योंकि दिन में बारिश हो रही है और रात को कठाके की ठंड में लोग परेशान हैं. उसके बावजूद भी सभी एक दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए मदद कर रहे है. दिल्ली के सर्द रातों में भी सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए किसान बॉर्डर पर डटे हुए है. इनका हौसला बढ़ाने के लिए दिल्ली ही नहीं पंजाब के लोग भी गाड़ियों में भर-भर कर खाना ला रहे हैं ताकि किसान आंदोलन को और भी मजबूत किया जा सके.

पढ़े:किसान आंदोलन : 8 जनवरी को अगली वार्ता, तोमर बोले- दोनों हाथों से बजती है ताली

ABOUT THE AUTHOR

...view details