दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dirty water supply: किराड़ी में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान, जनप्रतिनिधि और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - किराड़ी में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान

दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थानीय लोगों ने पानी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से पानी की सप्लाई बाधित है. कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

किराड़ी में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान
किराड़ी में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान

By

Published : Apr 17, 2023, 8:09 PM IST

किराड़ी में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में हर साल गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की समस्या आम हो जाती है. अक्सर दिल्लीवासियों को इन समस्याओं से दो चार होना पड़ता है. ऐसे में एक बार फिर से गर्मी का मौसम आते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है. ताजा मामला दिल्ली के किराड़ी इलाके से सामने आया है. जानकारी के अनुसार, किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर में स्थानीय लोग बीते लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. पानी की समस्या के कारण लोगों में शासन और प्रशासन के खिलाफ भारी रोष भी देखने को मिल रहा है. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन पर पानी की समस्या को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की. बावजूद उसके अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया.

दरअसल, स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में करीब दो साल से पानी की सप्लाई बाधित है. अक्सर इलाके में पानी नहीं आता है और अगर कभी पानी आता भी है तो गंदा और बदबूदार पानी, जो कई बीमारियों को दावत देने का काम करती है. मौके पर लोगों ने स्वच्छ जल की मांग करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि सप्लाई का पानी बाधित होने के कारण उन्हें पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भारी सुविधा शुल्क चुकाना पड़ रहा है.

भाजपा ने साधा AAP पर निशाना: बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा ने भी पानी की इस समस्या पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. अनिल झा ने कहा कि सीवर लाइन में हुई अव्यवस्थाओं के कारण इस तरह की समस्या सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई बाधित होने के कारण टैंकर माफिया का वसूली राज भी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:Delhi Assembly: विधानसभा में CM केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, जानें

सरकारी तंत्र पर जोरदार तमाचा: इससे पहले भी दिल्ली के किराड़ी इलाके में पानी की समस्या की खबरे सामने आती रही है. बावजूद इसके इस समस्या का अभी तक स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है. गौरतलब है कि स्वच्छ जल हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन किराड़ी जैसे इलाके में लोग इस अधिकार से वंचित दिखाई दे रहे हैं. जहां एक ओर दिल्ली में एक ऐसी सरकार जो मुफ्त बिजली और पानी देने का दावा करती है. ऐसे में ये खबर उस सरकारी तंत्र पर जोरदार तमाचा भी है. लिहाजा जरूरी है कि शासन और प्रशासन इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करें, ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके.

ये भी पढ़ें:Delhi Electricity Subsidy: LG ने CM केजरीवाल को पत्र लिखकर जताया कड़ा विरोध, मांगा ये सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details