नई दिल्ली:दिल्ली में बाहरी रिंगरोड पर मुकरबा चौक का जाम इस इलाके से गुजरने वालों के लिए परेशानी का सबब है. मुकरबा चौक पर दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे, रोहिणी, कश्मीरी गेट, रोहिणी और आजादपुर की ओर से आने वाले लोग अक्सर भीषण जाम में फंसते हैं. ज्यादातर वाहन चालकों को कई-कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ता है. बीमारी की हालत में एंबुलेंस से मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने में काफी परेशानी होती है. लोगों की शिकायत है कि सालों से इसी तरह लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
मुकरबा चौक पर जाम के हालातों को तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. सड़क पर भीषण जाम लगा है. इस रिंग रोड पर अक्सर जाम की समस्या रहती है. साथ ही मुकरबा चौक पर बने फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले वाहन भी धीमी गति से चलते हैं. इस कारण मुकरबा चौक पर जाम हमेशा रहता है. दरअसल, बाहरी रिंगरोड पर पंजाब, हरियाणा से दिल्ली के मुकरबा चौक पर हर रोज हजारों वाहन आते हैं. जिस कारण हर रोज जाम लगता है और लाखों लोग परेशान होते हैं.
मुकरबा चौक पर हर रोज लगने वाले जाम को देखते हुए दिल्ली के समाजसेवी हरपाल सिंह राणा ने RTI लगाई. इसमें पुलिस विभाग से जवाब मांगा गया और सम्बंधित विभाग की तरफ से जवाब आया कि यह मुकरबा चौक बोतल नुमा बना है जिसकी वजह से यहां और जाम लगता है. अलग-अलग राज्य से आने वालों मार्गों को दिल्ली में मुकरबा चौक से जोड़ा गया है, जिसमें मुकरबा चौक बाइपास पर जाम का कारण संकरी फ्लाईओवर एंट्री को भी बताया गया है. वहीं, जाम खुलवाने के लिए यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं, लेकिन बड़े बड़े वाहन फ्लाईओवर पर आते हैं. फ्लाईओवर पर संकरा रास्ता होने की वजह से जाम अक्सर यहां पर लगता है जिससे लाखों लोग परेशान हो रहे हैं.