नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई. 6 मार्च को 321 कोरोना के मामले आए थे. जिसके बाद कोरोना संक्रमण दर 0.60% संक्रमण दर पहुंच गई, जो 9 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा थी. इस तरह दिल्ली में कोरोना केस हर दिन बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. जिसको देखते हुए सिविल डिफेंस वालंटियर के द्वारा लोगों को रोककर जागरूक किया जा रहा है और कोरोना की जांच कराने के लिए कहा जा रहा है.
कोरोना संक्रमण के बाद भी लापरवाही बरत रहे लोग लापरवाही से फैल रहा संक्रमण
दिल्ली में लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बंद कर दिया है. जिसकी वजह से दिल्ली में फिर से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते किराड़ी विधानसभा में कई जगह कोरोना जांच के शिविर लगाए गए, लेकिन सड़कों पर लोग बिना मास्क लगाएं नजर आ रहे हैं. जिन्हें सिविल डिफेंस वालंटियर के द्वारा लोगों को रोककर जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद भी दिल्लीवासी सरकार के नियमों को तोड़ने में लगे हैं.
लोगों किया जा रहा जागरूक
असिस्टेंट सिद्धार्थ सिंह कहते हैं कोरोना के 300 टेस्ट कराने हैं. 100 से ऊपर टेस्ट कर चुके हैं. किराड़ी में बिना मास्क के लोग नजर आ रहे हैं और झुंड बनाकर जाते हुए दिख रहे हैं. इन सभी को रोककर कोरोना की जांच कराने के लिए कहा जा रहा है.
घर बुलाकर करवा रहे जांच
जगजीत कौर लैब टेक्नीशियन ने कहा कोरोना की जांच 100 से ज्यादा हो चुके हैं और किराड़ी के लोग ज़्यादातर लोग जांच कराते हुए डर रहे हैं और किराड़ी में जागरूकता की कमी है. लोग बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे हैं जबकि दिल्ली सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है. हमारी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करें ताकि हम कोरोनावायरस को जड़ से खत्म कर सके. सिविल डिफेंस वालंटियर ने कहा हम लोगों के घर से बुलाकर जांच करवा रहे हैं. लोगों को रोककर जांच कराने को कहते हैं. बहुत सारे लोग जांच नहीं करना चाहते और सड़कों पर खुलेआम बिना मास्क लगाएं.