नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर को पुलिस ने बंद कर दिया है. ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है. लोगों को चार से पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. सिंघु बॉर्डर की दोनों तरफ बड़े इंडस्ट्रियल एरिया हैं. ऐसे में काफी लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है.
सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण हाईवे पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने व्हीकल रोक दिए हैं. बॉर्डर के दूसरी तरफ काफी दूर तक किसानों के टेंट लगे हुए हैं, जिनके अंदर से गाड़ियां नहीं चल सकती.