दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते हाईवे बंद, पैदल यात्रा कर रहे लोग - People facing trouble Singhu Border

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण हाईवे पर बैरिकेडिंग की गई है. पुलिस ने व्हीकल रोक दिए हैं. ऐसे में लोगों को चार से पांच किलोमीटर चलकर पैदल ही बॉर्डर पार करना पड़ रहा है.

closed highway of Singhu Border
सिंघु बॉर्डर पर पैदल लोग

By

Published : Jan 29, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर को पुलिस ने बंद कर दिया है. ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है. लोगों को चार से पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. सिंघु बॉर्डर की दोनों तरफ बड़े इंडस्ट्रियल एरिया हैं. ऐसे में काफी लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है.

पैदल यात्रा कर रहे लोग

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण हाईवे पर बैरिकेडिंग कर पुलिस ने व्हीकल रोक दिए हैं. बॉर्डर के दूसरी तरफ काफी दूर तक किसानों के टेंट लगे हुए हैं, जिनके अंदर से गाड़ियां नहीं चल सकती.

पैदल यात्रा कर रहे लोग

पढ़ें- दिल्ली पुलिस की तीन यूनिट करेगी ट्रैक्टर रैली हिंसा की जांच, 6 किसान नेताओं मिला नोटिस

पैदल ही पार कर रहे हैं बॉर्डर

जनता परेशान है, क्योंकि उन्हें पब्लिक व्हीकल से यात्रा करनी होती है और दूसरा कोई विकल्प नहीं है. पब्लिक व्हीकल इस आंदोलन के चलते बॉर्डर के बिल्कुल पास नहीं जाएंगे, ऐसे में लोगों को बॉर्डर से काफी पहले उतरकर पैदल ही बॉर्डर पार करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details