दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: रात भर जले पटाखे, अब सांस लेने में हो रही दिक्कत - diwali

दिल्ली में दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. जिससे आसमान काला दिखाई दे रहा है. लोगों की आंखों में जलन हो रही है और दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो चुकी है.

दिल्ली में प्रदूषण etv bharat

By

Published : Oct 28, 2019, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पहले से ही प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी है. सरकारी जगहों पर कहीं कहीं पानी का छिड़काव तो करवाया जा रहा है, लेकिन इससे प्रदूषण में ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा.

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

कोर्ट और सरकार के सख्त आदेश के बाद दिल्ली में पटाखे बाजार में बिकते नजर नहीं आए. बावजूद इसके रात के समय लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े.

प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर
बात करें दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके की तो बाहरी दिल्ली रिंग रोड पर चारो तरफ धुएं की बदली छाई हुई है. दूर-दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा. अगर यहां पर प्रदूषण के स्तर की बात की जाए तो यहां पर रोजाना प्रदूषण 280 PM नापा जाता है, लेकिन आज यहां पर प्रदूषण का स्तर 384 पर पहुंच चुका है. यानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है.

अब प्रदूषण की वजह से लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. प्रदूषण की वजह से लोगों की आखों में जलन हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details