नई दिल्ली:शालीमार बाग इलाके में बाइक चोरी कर रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया. उन्होंने कॉल कर पीसीआर को इसकी जानकारी भी दी लेकिन पीसीआर के पहुंचते ही बदमाश भीड़ के बीच में से फरार हो गया.
शालीमार बाग इलाके का घोषित बदमाश
बाद में लगभग एक किलोमीटर तक पीछा करके पीसीआर की टीम ने उसे पकड़ा. उसे चोरी की गई बाइक सहित लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी शालीमार बाग थानाक्षेत्र का घोषित बदमाश है.
बाइक की चोरी करते हुए धराया बदमाश
डीसीपी के अनुसार, दोपहर के समय पीसीआर में तैनात हवलदार मामचंद और नरेंद्र शालीमार बाग इलाके में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उनको एक कॉल मिली जिसमें बताया गया कि लोगों ने एक वाहन चोर को पकड़ लिया है. वो शालीमार बाग इलाके से बाइक चोरी कर फरार हो रहा था.
पीसीआर की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची, जहां कॉल करने वाले महेंद्र कुमार मिले. उन्होंने बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ रखा था. पीसीआर टीम को देखकर आरोपी ने अपना हाथ छुड़ाया और वहां से फरार हो गया.
पीसीआर वैन देख भागने की कोशिश
पीसीआर टीम ने भाग रहे बदमाश का पीछा किया और लगभग एक किलोमीटर दूर जाने के बाद उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान लक्ष्मण के रूप में की गई. वो शालीमार बाग का घोषित बदमाश है. पूछताछ में पता चला कि वो कई अन्य आपराधिक वारदातों में भी शामिल रहा है. पीसीआर की टीम ने उसे लोकल पुलिस के हवाले कर दिया. शालीमार बाग पुलिस ने इस बाबत वाहन चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है.