दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4: मजदूरों से भरी दो पैसेंजर बसों को पुलिस ने किया जब्त

लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को झांसे में लेकर लोकल एजेंट्स उन्हें उनके घर भेजने का आश्वासन दे रहे है. एक ऐसे ही मामले में मुंडका पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों से भरी दो पैसेंजर बसों को जब्त किया है. इनमें 50-55 मजदूर बैठे हुए थे.

passenger buses full of migrant workers seized
दो पैसेंजर बसों को पुलिस ने किया जब्त

By

Published : May 28, 2020, 3:54 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली में प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. इसी कड़ी में मुंडका पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों से भरी दो पैसेंजर बसों को जब्त किया है. आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि मुंडका एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू की देखरेख में पुलिस टीम टिकरी कला बॉर्डर के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस टीम ने पीवीसी रोड के पास दो बसों को देखा.

दो पैसेंजर बसों को पुलिस ने किया जब्त



नेपाल बॉर्डर तक पहुंचाने का आश्वासन

बसों की तलाशी ली तो इनमें 50 से 55 प्रवासी मजदूर बैठे हुए थे. पूछताछ में बस चालकों ने बताया कि यह दोनों बसें नेपाल बॉर्डर स्थित सुनौली जा रही हैं. लेकिन इनके पास से कोई परमिशन लेटर बरामद नहीं हुआ. इन सभी मज़दूरों को लोकल एजेंट्स के जरिए 2,500 रुपये लेकर नेपाल बॉर्डर पर छोड़ने का आश्वासन दिया गया था.



पहले भी तीन पैसेंजर बस जब्त

बता दें कि इससे पहले भी मुंडका पुलिस ने पीवीसी रोड के पास 3 पैसेंजर बसों को जब्त किया था. इसके बाद पुलिस ने बस चालकों के साथ बस के मालिक और लोकल एजेंट पर मुंडका पुलिस थाने में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details