नई दिल्ली:रोहिणी सेक्टर 29 में भाजपा ने 'सांसद आपके द्वार' एक कार्यक्रम रखा. इसमें क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के लिए सांसद हंसराज हंस पहुंचे. अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोग सुबह ही भाजपा जिला कार्यालय पहुंच चुके थे. यहां सांसद हंस राज हंस लोगों से मिले और लोगों की समस्याओं को जाना. 'सांसद आपके द्वार' कार्यक्रम में वॉटर लॉगिंग, बारात घर, सामुदायक भवन, रेलवे फाटक, लाइब्रेरी जैसी समस्याएं लोगों ने रखीं. सांसद ने उसे सुना. इसमें से कुछ समस्याएं हल की जा चुकी हैं जबकि कुछ समस्याओं पर अभी काम चल रहा है. कुछ पर विचार करने के लिए कहा.
सांसद ने लोगों की समस्याओं को जाना ये भी पढ़ें:-बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीर जारी, मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी
रोहिणी सेक्टर 29 के भाजपा जिला कार्यालय में सांसद हंस राज हंस ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि बहुत काम हो चुका है और कुछ काम बाकी है. हम लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसे हल करने का प्रयास करते हैं. क्योंकि जनता ही मालिक है जनता से बड़ा कोई नहीं. हर प्रतिनिधि को जनता के द्वार जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ही हमें उस मुकाम पर पहुंचाया है.जब हम वोट मांगने जा सकते हैं तो काम के लिए क्यों नहीं. क्षेत्र की समस्या किसी भी डिपार्टमेंट की हो, हम उस डिपार्टमेंट से करवाने का काम कर रहे हैं. किराड़ी में एक अंडरपास की समस्या और एक वॉटर लॉगिंग की समस्या है. यह भी बहुत जल्द दूर हो जाएगी.
दो महीने में ही लाइब्रेरी मंजूर
राजेंद्र बिल्लू बताते हैं 2 महीने पहले हमने सांसद हंसराज हंस के पास एक फाइल लगाई थी लाइब्रेरी खुलवाने के लिए लाइब्रेरी के लिए. दो महीने में ही सांसद जी के द्वारा पास हो गई. लाइब्रेरी मंजूर हो चुकी है, आज हम सांसद जी का धन्यवाद करने के आए हैं. साथ में ये भी बताने आए हैं कि एमसीडी की तरफ से अभी कार्यवाही रह गई है. इसको भी क्लियर कराया जाए ताकि लाइब्रेरी का काम शुरू हो सके. वहीं नागलोई से पूर्व निगम पार्षद भूमि रचैया भी अपनी समस्याओं को लेकर आए और कहा कि सांसद जी जो पेंशन घोटाले का आरोप लग रहा है जो गलत है. हम तो गिरफ्तारी देने के लिए भी तैयार है पर कम से कम मामले की जांच तो हो. जो आरोप हम पर लग रहे हैं वह बेबुनियाद हैं. आप इसकी जांच कराने का आदेश दें और हमारी मदद करें.